10वीं-12वीं परीक्षा, प्राइवेट के लिए खुला पोर्टल



10वीं-12वीं परीक्षा, प्राइवेट के लिए खुला पोर्टल

बिलासपुर। दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड परीक्षा 2025 मार्च में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का फार्म भरने प्राइवेट छात्रों के लिए फिर पोर्टल खोला जा रहा है। इसके तहत 8 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। हालांकि, अब आवेदन के लिए छात्रों को विशेष विलंब शुल्क 1540 रुपए भी देने होंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से सूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि निर्धारित तारीख समाप्त होने के बाद पोर्टल ओपन नहीं होगा। सीजी बोर्ड एग्जाम के लिए शेड्यूल जल्द जारी होगा इसे लेकर तैयारी की जा रही है। उधर, ओपन स्कूल दसवीं- बारहवीं की तीसरी परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी। इसकी समय-सारिणी जल्द जारी होगी।

Post a Comment

और नया पुराने