दीवार पर टेप से चिपका हुआ केला होगा नीलाम लगभग 8 करोड़ है अनुमानित कीमत

दीवार पर टेप से चिपका हुआ केला


नई दिल्ली। कई लोगों के लिए केला एक मामूली सा फल होगा, लेकिन कहीं पर इसकी कीमत करोड़ों रुपये है। दरअसल, अगले महीने न्यूयॉर्क में दीवार पर चिपका एक केला नीलाम होगा, जिसके बिकने की अनुमानित कीमत 10 लाख डॉलर (8 करोड़ से ज्यादा रुपये) है। बता दें कि दीवार पर टेप से चिपका केला इटली के कलाकार मौरिजियो कैटेलन की 'केला आर्ट' है, जिसे उन्होंने 'कॉमेडियन' नाम दिया है। मौरिजियो की 'केला आर्ट' की नीलामी सोथबी नीलामी घर द्वारा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। सोथबी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नीलामी से पहले 28 अक्टूबर को इस आर्ट की प्रदर्शनी होगी। नीलामी घर के समकालीन कला के प्रमुख डेविड गैल्परिन ने कहा कि कॉमेडियन मौरिजियो के सबसे प्रतिष्ठित कार्यों में से एक है, जिस कारण इसका मूल्य इतना है।

Post a Comment

और नया पुराने